Home Top Ad

Responsive Ads Here

Beauty Tips in Hindi - गोरी और सुंदर तवचा पाने का Ghrelu Nuskha

Share:
आज हम आपको इस आर्टिकल में Beauty tips for women के बारे में बताने जा रहे है. अगर आपको डिटेल में जानकारी चाहिये तो आप आर्टिकल को पूरा पढ़े .


कच्चे आलू 
को घिसकर चेहरे पर स्क्रब की तरह लगाएं। फिर दूसरे दिन कच्चा दूध लगाएं। इससे त्वचा के दाग हल्के हो जाते हैं। कद्दूकस किया हुआ खीरा त्वचा की क्लींजिंग और टोनिंग करता है।


नारियल पानी
त्वचा के दाग दूर करने के लिए नारियल का पानी बहुत कारगर हैं। नारियल पानी में एक चम्मच शहद मिलाकर उसे आइस ट्रे में डालकर बर्फ जमा दें। फिर रोज एक टुकड़ा निकल कर हल्के हाथों से चेहरे पर मलें। 10 मिनट बाद पानी से धो लें। 


नारियल तेल और कपूर
धूल-मिट्टी, प्रदूषण के कारण त्वचा पर दाने और कील-मुंहासे आ जाते हैं। नारियल तेल में एक टिकिया कपूर मिलाकर अच्छी तरह ब्लेंड करें। इसे चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं । 10 मिनट बाद पानी से धो लें। कच्चे दूध से रोज सुबह चेहरा साफ करने से दाग दूर होते हैं।


मलाई और हल्दी
एक टीस्पून दूध की मलाई में एक चुटकी हल्दी पाउडर और 1/4 चम्मच गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर हलके हाथों से गोलाई में मलें। फिर ऐसे ही छोड़ दें। बीस मिनट बाद चेहरा हलके गुनगुने पानी या ताजे पानी से धो लें। इसे रोजाना दो महीने तक करने से रंगत साफ होगी और दाग भी दूर हो जाएंगे।



Searches related to beauty tips in hindi

beauty tips in hindi for fairness
ayurvedic beauty tips in hindi
shahnaz hussain beauty tips in hindi
beauty tips in hindi for face in summer
beauty tips in hindi video
skin care tips in hindi at home
homemade beauty tips for glowing skin in hindi
face glow tips in hindi for girl